भारत के सारे विपक्षियों का एक साथ आना ही मोदी के विकास और सफलतापूर्वक सुशासन की गाथा बयां कर रहा है
ये मोदी सरकार के चार सालों के काम का ही नतीजा है कि भाजपा का अश्वमेघ यज्ञ राज्य दर राज्य केसरिया फहराता जा रहा है और इन सबसे इतर सारे विरोधी दल थर-थर कांपते हुये एक मंच से इस अश्वमेघ को रोकने की नाकामयाब कोशिश में हांफ-हांफ कर गिर रहे हैं।विगत चार वर्षों में सुशासन की वो आंधी चली जो विगत दस वर्षों के कुशासन, भ्रष्टाचार को उड़ा कर ले गयी।
आमजन में सुशासन की धारणा ने आमजन में अपेक्षाओं को कई गुना बड़ा दिया।
आमजन आश्वस्त है कि अब अपेक्षाएं पूरी होंगी , थोड़ा समय लगेगा लेकिन उपेक्षित नहीं होना होगा।
चार साल पहले देश का क्या हाल था, जनता में सरकार का विश्वास टूट चुका था, भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार था, रीमोट चलित प्रधानमंत्री डरे-डरे दिखते थे, पड़ोसी देश डरा-धमका जाते थे, विदेशों में हमें बेईमान कहा जाता था।
भाजपा के चार सालों में मोदी जी ने देश की भ्रष्ट इमेज खत्म कर दी।
बात चार साल की चल रही है चार साल पहले विश्व में भारत की स्थिति किसी से छिपी नहीं है और मोदी सरकार के चार सालों ने पूरे विश्व में भारत को कहां पहुंचा दिया यह भी किसी से छिपा नहीं है।
पूरा विश्व भारत को नजरअंदाज नहीं कर सकता, यह मोदी सरकार के चार सालों की विकास गाथा है।
मोदी सरकार के प्रति जन-नजरिया इतना ज्यादा साकारात्मक रहा कि सारे विपक्षी दल जन-नजरिये को चुनौती देने के लिए एक मंच पर आ गये।
मोदी सरकार के चार साल की उपलब्धियों ने विभिन्न विपक्षी दलों को इतना भयभीत कर दिया कि वो मतभेद भूलकर एक मंच से मुकाबला करने की तैयारी में हैं।वामपंथी सदैव से भाजपा के सबसे बड़े विरोधी रहे हो, इनको मोदी शासन के चार सालों में देश की बर्बादी के अलावा कुछ नहीं दिखेगा।
इन सभी विरोधियों का एक मंच पर आना मोदी सरकार के चार साल की उपलब्धियों की दास्तान स्वयं कर बया कर रहा है।
ये मोदी सरकार के चार सालों के काम का ही नतीजा है कि भाजपा का अश्वमेघ यज्ञ राज्य दर राज्य केसरिया फहराता जा रहा है और इन सबसे इतर सारे विरोधी दल थर-थर कांपते हुये एक मंच से इस अश्वमेघ को रोकने की नाकामयाब कोशिश में हांफ-हांफ कर गिर रहे हैं।विगत चार वर्षों में सुशासन की वो आंधी चली जो विगत दस वर्षों के कुशासन, भ्रष्टाचार को उड़ा कर ले गयी।
आमजन में सुशासन की धारणा ने आमजन में अपेक्षाओं को कई गुना बड़ा दिया।
आमजन आश्वस्त है कि अब अपेक्षाएं पूरी होंगी , थोड़ा समय लगेगा लेकिन उपेक्षित नहीं होना होगा।
चार साल पहले देश का क्या हाल था, जनता में सरकार का विश्वास टूट चुका था, भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार था, रीमोट चलित प्रधानमंत्री डरे-डरे दिखते थे, पड़ोसी देश डरा-धमका जाते थे, विदेशों में हमें बेईमान कहा जाता था।
भाजपा के चार सालों में मोदी जी ने देश की भ्रष्ट इमेज खत्म कर दी।
बात चार साल की चल रही है चार साल पहले विश्व में भारत की स्थिति किसी से छिपी नहीं है और मोदी सरकार के चार सालों ने पूरे विश्व में भारत को कहां पहुंचा दिया यह भी किसी से छिपा नहीं है।
पूरा विश्व भारत को नजरअंदाज नहीं कर सकता, यह मोदी सरकार के चार सालों की विकास गाथा है।
मोदी सरकार के प्रति जन-नजरिया इतना ज्यादा साकारात्मक रहा कि सारे विपक्षी दल जन-नजरिये को चुनौती देने के लिए एक मंच पर आ गये।
मोदी सरकार के चार साल की उपलब्धियों ने विभिन्न विपक्षी दलों को इतना भयभीत कर दिया कि वो मतभेद भूलकर एक मंच से मुकाबला करने की तैयारी में हैं।वामपंथी सदैव से भाजपा के सबसे बड़े विरोधी रहे हो, इनको मोदी शासन के चार सालों में देश की बर्बादी के अलावा कुछ नहीं दिखेगा।
इन सभी विरोधियों का एक मंच पर आना मोदी सरकार के चार साल की उपलब्धियों की दास्तान स्वयं कर बया कर रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें