विरोधियों के लिए मोदी बने वायरस
आज जहां पुरी दुनिया कोरोना वायरस से परेशान है वहीं भारत दो वायरसों से परेशान है। एक वायरस "कोरोना" से हर आम ओ खास परेशान है तो मोदी नाम के वायरस से भारत के तमाम विपक्षी दलों के नेता परेशान हैं।
कोरोना वायरस से बचने के लिए मोदी सरकार ने वैक्सीन तो निकाल दिया मगर मोदी वायरस को खत्म करने के लिए ऐसा कोई वैक्सीन नहीं बना है।
अब आप खुद समझ सकते हैं कि कोरोना वायरस की वैक्सीन आने व टीके लगने के बाद भी देश की जनता परेशान हैं।
अब जरा कल्पना करिये कि पिछले सात सालों से भारत के विरोधियों के बीच कैसी बेचैनी और लहर होगी.... बावजूद इन विरोधियों को अब तक कोई वैक्सीन हाथ नहीं लगा है जिससे मोदी को सत्ता से हटा सके।
विरोधियों ने जब जब कोई वैक्सीन लेकर देश में उतरा है.... मोदी वायरस के भक्तों ने उनके वैक्सीन को ऐसी की तैसी कर दी है जिससे देश के विरोधी अपने ही बुने जाल में खुद हीं फंस जाता है।
देश के तमाम विपक्षी अपने अपने स्तर से मोदी वायरस को हटाने के लिए भारत के दुश्मन पाकिस्तान, चीन जैसे देशों से भी सहयोग ले रहा है.... बावजूद कुछ उखाड़ नहीं पा रहा है।
अगर यही हाल रहा तो आने वाला 2024 में मोदी पुनः अपार बहुमत लेकर फिर से देश का बागडोर संभालेंगे और उस वक्त पता नहीं कितने विपक्षियों के प्राण पखेड़ू उड़ जायेगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें