हिन्दुस्तान के हिन्दुओं के लिए कोई नहीं है कांग्रेस ने मुस्लिम तुष्टिकरण कर शासन किया भाजपा हिन्दू तुष्टिकरण कर शासन कर रहा है कांग्रेस ने तुष्टिकरण कर मुसलमानों को तो हर कदम लाभ दिया पर भाजपा तो मरते हिन्दुओं और हिन्दु आस्थाओं के साथ हो रहे खिलवाड़ पर बोलना भी उचित नहीं समझता है, इससे कार्रवाई और मंदिर निर्माण की उम्मीद करना ही मूर्खता है।

हिन्दुस्तान के हिन्दुओं के लिए कोई नहीं है
कांग्रेस ने मुस्लिम तुष्टिकरण कर शासन किया
भाजपा हिन्दू तुष्टिकरण कर शासन कर रहा है
कांग्रेस ने तुष्टिकरण कर मुसलमानों को तो हर कदम लाभ दिया पर भाजपा तो मरते हिन्दुओं और हिन्दु आस्थाओं के साथ हो रहे खिलवाड़ पर बोलना भी उचित नहीं समझता है, इससे कार्रवाई और मंदिर निर्माण की उम्मीद करना ही मूर्खता है। 

कान खोलकर सुन लो हिन्दुओं के कथित ठेकेदारों.... हम हिन्दू मुसलमानों की तरह कट्टर नहीं है जो तुमको ही वोट देकर सत्ता देते रहें। तुम भिखाड़ी से अरबपति बन जाओ राम मंदिर के नाम पर और हम हिन्दु धर्म के नाम पर तुमको ही वोट करते रहें। हम हिन्दू कोई कटुआ नहीं हैं जो भले ही पंचर बनाना पड़े, सब्जी बेचना पड़े या भीख मांगना पड़े.... अपने कौम के ठेकेदारों के लिए ही मरेगा।
हम ये नहीं कहते कि मात्र तीन साल में राम मंदिर बना दो। बंगाल, केरल और कश्मीरी हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार पर तो दखल देकर उनको बचा तो सकते हो। हिन्दुओं के त्योहारों पर लगने वाले पावंदियों को रोक तो सकते हो। बंगाल में हिन्दू मरते रहे, बेघर होते रहे और 56 इंच समेत सारे हिन्दू ठेकेदार चुप, केरल में हिन्दुओं, भाजपा कार्यकर्ताओं और आरएसएस समर्थकों को मारा जा रहा है, उसके घर के महिलाओं को जबरन मुस्लिम बनाया जा रहा है और 56इंच समेत सारे हिन्दू ठेकेदार चुप।
हिन्दु के ठेकेदार भाजपाईयों..... जब तुम छोटे छोटे मुद्दे नहीं हल कर सकते हो, इन पर कार्रवाई नहीं कर सकते हो तो हम तुमसे ये कैसे उम्मीद कर लें कि बीस साल सत्ता में रहोगे तो राम मंदिर बना दोगे, देश में एक देश एक कानुन लागु करोगे, देश में सबके न्याय के लिए एक कोर्ट होगा, कोई बोर्ड नहीं होगा।
तुम छोटी छोटी कार्रवाईयाँ तो कर के दिखाओ ताकि हम हिन्दुओं को तुम पर भरोसा हो सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू धर्म के पतन के कारण और निवारण :- ध्यान से पढ़ें, समझें और जीवन में उतारें |

श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम क्यों कहते है ?